राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सलाह दी है कि बीजेपी (BJP) को दिल्ली में संगठन का पुनर्गठन करना चाहिए क्योंकि राज्यों के चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हमेशा जीत नहीं दिला सकते हैं.
संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गेनाइजर (Organiser) में छपे संपादकीय में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बीजेपी की रणनीति को दोषपूर्ण बताया गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान हुआ और 11 फरवरी को मतगणना में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, ध्रुवीकरण और आक्रामक प्रचार के बाद भी बीजेपी को 70 सदस्यीय विधानसभा में महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा.