"स्पर्श जागरूकता अभियान" के तहत हरदासपुर में हुई गोष्ठी 

"स्पर्श जागरूकता अभियान " के तहत विकासखंड देवमई के ग्राम हरदासपुर में एन एल आर इंडिया टीम द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान संतोष शुक्ला ने की।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए एन एल आर इंडिया के  अनुसंधान सहायक पीसी यादव व अर्चना सिंह ने बताया कि" कुष्ठ  मुक्त भारत" बनाने के लिए सरकार की ओर से पेप प्लस प्लस योजना के तहत जनपद फतेहपुर को चयनित किया गया है।

इस योजना के तहत  कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीज के परिजनों को संक्रमण से बचाने के लिए दवा खिलाई जाएगी।

उन्होंने कुष्ठ रोग पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि तांबे के रंग के सुन्न चकत्ते यदि किसी के हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाकर जांच कराएं। हर स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोग का मुफ्त इलाज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं जिसे दूर किया जाना जरूरी है। कुष्ठ रोगी से घृणा नहीं प्यार स्नेह दें। अब यह लाइलाज बीमारी नहीं है। 

उन्होंने कुछ की जानकारी देते हुए संभावित रोगियों का परीक्षण किया।

 परीक्षण के दौरान रामप्रकाश पुत्र कल्लू निवासी हरदासपुर में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई के कुष्ठ प्रभारी जय चन्द मौर्य के पास रेफर किया गया।

 गोष्ठी में आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायिका शिक्षिकाएं, आशा बहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-21 10:04:48

प्रतिकृया दिनुहोस्