गंभीर ने कप्तान कोहली के तीसरे टी 20 मैच में सूर्यकुमार को न खिलाने के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, “सोचिए अगर आपके किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए, तो आपने सूर्यकुमार यादव को कितना आजमाया है? आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार को कितना देखा है? मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई भी चोटिल न हो लेकिन अगर ऐसा हो जाए और आपको किसी को नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करवानी हो। उदाहरण के लिए श्रेयस अय्यर के लिए कोई रिप्लेसमेंट होना चाहिए, तो वह कौन होगा?”
गंभीर ने कहा,” इसलिए किसी ऐसे व्यक्ति को निगाह में रखें, जो पहले से ही आपके सेटअप में मौजूदा हो। कम से कम सूर्यकुमार को तीन या चार मैचों में मौके दें और फिर देखें कि वह कहां खड़ा है। अगर वह प्रदर्शन करता है, तो आपको नंबर चार पर पहले से ही बल्लेबाजी करने वाले किसी व्यक्ति के लिए बैकअप मिल जाएगा। आप सीरीज में खिलाएं और देखें कि क्या वह भविष्य में प्रदर्शन कर पा रहा है। हम हमेशा विश्व कप की तैयारी के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन यह विश्व कप की कोई तैयारी नहीं है। यह सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को आजमाने के बारे में है, जिन्हें आपने इतने सालों से देखा है।”