उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि बीती 11 मार्च को पत्रकारों द्वारा कोई सवाल पूछे जाने से अखिलेश यादव नाराज हो गए थे, इसके बाद उनके सुरक्षा गार्डों और समर्थकों ने पत्रकारों पर कथित तौर पर हमला कर दिया था।
खबरों के मुताबिक इस मामले में यादव सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 342 (गलत तरीके से प्रतिबंधित करना), और 323 (आहत होने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर इंडियन प्रेस एलाइवनेस एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश पराशर की तरफ से दर्ज कराई गई है।