पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में लचर प्रदर्शन करने के कारण जॉनी बेयरस्टो के लिये इंग्लैंड की टेस्ट टीम में बने रहना मुश्किल होगा।
भारत ने अहमदाबाद में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज करके श्रृंखला को 3-1 से अपने नाम किया। बेयरस्टो ने श्रृंखला में जो चार पारियां खेली उनमें से तीन में वह खाता नहीं खोल पाये, जबकि चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 28 रन बनाये। वॉन का मानना है कि इस तरह के खराब प्रदर्शन के कारण बेयरस्टो के लिये इंग्लैंड की टीम में बने रहना मुश्किल होगा। वॉन ने ‘एक्सप्रेस’ के हवाले से कहा, ‘जॉन बेयरस्टो का इस टेस्ट टीम से जाना तय है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में इन गर्मियों में और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे इस दौरे के बहुत अधिक सकारात्मक पहलू भी नजर नहीं आते।’ उन्होंने कहा, ‘केवल जो रूट, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ही कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाये। जैक लीच ने भी थोड़ा बेहतर खेल दिखाया।’ वॉन ने फिर से कहा कि इंग्लैंड को सीमित ओवरों के बजाय टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।