अहमदाबाद में इंडिया की ऐतिहासिक जीत

इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से मात दी है। इस जीत के साथ ही इंडिया ने टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। भारत की जीत के हीरो अश्विन और अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन ही बना पाया। भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे और 160 रनों की बढ़त ली थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 54.5 ओवर में 135 रन ही बना सका और उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल लॉरेंस ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 कप्तान जोए रूट ने 72 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इसके अलावा ओली पोप ने 15 और बेन फोक्स ने 13 रन बनाए।

विराट ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

इस सीरीज के जीतने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने नाम 36 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है और वह वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के बराबर आ खड़े हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान क्लाइव लॉयड ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम को 36 टेस्ट मैच जितवाए थे। सर्वाधिक टेस्ट जीत के मामले में अभी भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम सबसे ऊपर हैं। 

टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीतः 53-ग्रीम स्मिथ, 48-रिकी पोंटिंग, 41-स्टीव वॉ, 36-विराट कोहली और 36-क्लाइव लॉयड। 

घरेलू जमीन में पहले 30 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीतः 24-रिकी पोंटिंग, 23-विराट कोहली, 21-एमएस धोनी, 19-एंड्रयू स्ट्रॉस, 

18-ग्रीम स्मिथ, 18-हैंसी क्रोनिए, 14-स्टीफन फ्लेमिंग, 17-ग्रेग चैपल और 08-एलन बॉर्डर।

 

प्रकाशित तारीख : 2021-03-07 09:28:00

प्रतिकृया दिनुहोस्