जिले के माटी कला शिल्पियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एम. जौहरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की वित्तीय वर्ष 2019- 20 हेतु मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत माटी कला एवं माटी शिल्प कला के उद्यमियों/ शिल्पीओ के समन्वित विकास हेतु माटी कला एवं माटी शिल्प कला के व्यक्तिगत उद्यमियों शिल्पीओं समूहों एवं समितियोंब को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंकों से वित्त पोषित 07 उद्यमियों शिल्पीओं को खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से योजना को कार्यान्वित कराने हेतु जनपद फतेहपुर के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत अधिकतम ₹0 10.00 लाख तक की परियोजना में वितरित ऋण की पूंजीगत ऋण की धनराशि का 25% तक की धनराशि लाभार्थी को मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप प्राप्त होगी तथा परियोजना लागत पर 5% अंशदान लाभार्थी को लगाना अनिवार्य है शेष 95% परियोजना लागत ऋण का वित्तपोषण बैंक से होगा आवेदन हेतु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य आयु होना चाहिए साथ ही 5.00 लाख से अधिक परियोजनाओं हेतु शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरह से स्वीकार किए जाएंगे तथा बैंक से लिए गए ऋण का ब्याज बैंक के नियम अनुसार दे होगा।
योजना के संबंध में अवगत कराना है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट शैक्षिक योग्यता अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आईटीआई रोड फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 24 फरवरी 2020 तक जमा कर दें।