इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन भारत में होगा। बीते साल कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने लीग को घर में ही कराने का फैसला किया है, जिसके लिए उसने छह जगहों को चुन लिया है। इन छह जगहों में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू शामिल हैं। बीसीसीआई ने इन्हीं जगहों पर आईपीएल कराने के बारे में सोचा है, लेकिन उसका यह फैसला उसके गले की फांस बन गया है। बाकी फ्रेंचाइजियों ने शिकायत है कि बीसीसीआई ने उनके घरेलू मैदान को क्यों नहीं चुना। इस संबंध में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने तो बीसीसीआई में अपना विरोध भी दर्ज करा दिया है। वाडिया ने खुद बताया है कि उन्होंने बोर्ड को आईपीएल के मेजबान शहरों के चुनावों को लेकर पत्र लिखा है। नेस वाडिया ने बोर्ड को पत्र लिख पूछा है कि उनके घरेलू मैदान को क्यों सूची में बाहर रखा गया है।
राजस्थान भी चल सकती है पंजाब की राह
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान रॉयल्स भी राजस्थान सरकार और राजस्थान किकेट संघ (आरसीए) के साथ मिलकर इस मामले को बीसीसीआई में उठा सकती है। राजस्थान फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, Òराजस्थान राज्य सरकार और आरसीए इस समय इस बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि जयपुर को आईपीएल मैचों की मेजबानी क्यों नहीं सौंपी गई। वह इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र लिखेंगे।Ó
हैदराबाद के लिए केटीआर कर चुके हैं पैरवी
इन दोनों फ्रेंचाइजियों से पहले हैदराबाद में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर केटी. रामा राव बीसीसीआई से अपील कर चुके हैं।