टी-20 वर्ल्ड कप में भी फिंच संभालेंगे टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटिड ओवर्स के कप्तान एरॉन फिंच खराब प्रदर्शन की वजह से निशाने पर हैं। फिंच पिछले कई टी-20 मैचों से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं और इसलिए उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी जोर पकड़ रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने फिंच का समर्थन किया है। बेली ने उम्मीद जताई है कि फिंच जल्द ही कोई बड़ी पारी खेलेंगे। इसके साथ ही बेली का कहना है कि 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में फिंच ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भी फिंच का खराब फॉर्म जारी है। फिंच ने अब तक खेले गए दो मैचों में एक और 12 रन की पारी खेली है। बेली ने हालांकि साफ किया है इंडिया में अक्टूबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में फिंच ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे। बेली ने कहा, 'फिंच का एवरेज काफी अच्छा है। वह हमारे कप्तान हैं और आगे भी टीम की अगुवाई करते रहेंगे। फिंच की काबलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। वह जल्द ही कोई बड़ी पारी खेलेंगे।' फिंच ने हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग में भी सिर्फ 13.8 के औसत से रन बनाए थे। 

लेकिन सिलेक्टर्स को फिंच के पुराने रिकॉर्ड पर भरोसा है। सिलेक्टर्स का मानना है कि फिंच वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे। फिंच के पास हालांकि न्यूजीलैंड सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में भी खुद को साबित करने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

प्रकाशित तारीख : 2021-03-01 10:09:00

प्रतिकृया दिनुहोस्