आखिरकार भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू हो गई है। अगस्त 2019 के बाद 25 फरवरी 2021 को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने हॉट लाइन पर चर्चा की और सीजफायर उल्लंघन, सीमा पर शांति जैसे मुद्दों पर सहमति बनाई। इस बड़े कदम के पीछे दोनों देशों के तीन बड़े चेहरे हैं। पहला- भारतीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, दूसरा- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सैन्य सलाहकार मोईद यूसुफ और तीसरा- पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा। जानिए किस तरह तीनों बातचीत को फिर पटरी पर लाए...
इंडियन एक्स्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया है कि NSA डोभाल ने एक न्यूट्रल देश में मोईद यूसुफ से दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर मुलाकात की। साथ ही साथ कमर जावेद बाजवा से भी कम्युनिकेशन खुला रखा।डोभाल, मोईद और बाजवा तीनों ही वो चेहरे हैं, जो दोनों देशों की सरकार में बड़ा दखल और दमखम रखते हैं। ऐसे में रिश्ते सुधारने के लिए की गई इस पहल में इन्हीं चेहरों ने चेन का काम किया है।