वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टाइटल जीत लिया। यह उनका रिकॉर्ड 9वां खिताब है। इससे पहले वे 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में भी यह ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। जोकोविच ने मेदवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हरा दिया। जोकोविच का यह 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे अब तक कैरियर में नौ ऑस्ट्रेलियाई ओपन, पांच विम्बलडन, तीन यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। जोकोविच ने अब तक कुल 17 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट खेला है। जिसमें से वे सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बने हैं।
इसके बाद रोजर फेडरर और रॉय इमरसन ने 6-6 बार और आंद्रे अगासी, जैक क्रोफॉर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार यह खिताब अपने नाम किया है। जोकोविच का इस ग्रैंड स्लैम में 90% विनिंग रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 83 मैच खेले हैं। इसमें से 75 में उन्हें जीत और 8 मैच में हार मिली है। उन्हें आखिरी बार 2018 में एच चुंग के हाथों लगातार सेटों में हार मिली थी।