पहाड़ों में इन दिनों लगातार बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे हिमस्खलन भी खूब हो रहा है। मैदानी इलाकों का तापमान लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है, जिसके चलते लोगों को कंपकंपाती शीतलहर और सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार(आईएमडी) पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार पश्चिम विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद समेत हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तरी क्षेत्रों में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 और 10 फरवरी को बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद चलाए जा रहे राहत-बचाव कार्य पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।