भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को समाप्त हुए कई सप्ताह बीत गए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को यह हार कितनी चुभ रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के लोकल मीडिया में अब भी इसको लेकर खासा चर्चा की जा रही है। सिडनी मॉर्निंग में एक खबर छपी थी, जिसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया की हार का जिम्मेदार कोच जस्टिन लैंगर को बताया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार की इस प्रतिक्रिया पर सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी प्रकट की और उन्हें जमकर लताड़ा।
एक न्यूज पेपर के अपने लेख में सुनील गावस्कर लिखते हैं, 'लैंगर के बारे में जो खबर सामने आ रही है वह बहुत ही खराब है। अपनी गलतियों को उनके सिर मढ़ा जा रहा है, जोकि सही नहीं है।' गावस्कर आगे लिखते हैं, 'खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों ने जो मनगढ़ंत कहानी रची है वह काफी हास्यास्पद है। जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो सारा निर्णय उन्हें लेना होता है। इसलिए लैंगर को दोष देना गलत है।' भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय के नियमित कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत चले आए थे।