चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने पर उठ रहे हैं। चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है। टॉस के दौरान कोहली ने जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें कुलदीप यादव का नाम नहीं सुनकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान रह गए।
इस 'चाइनामैन' गेंदबाज को बाहर रखने पर सबसे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की रणनीति का मजाक उड़ाया। वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि चेन्नई टेस्ट के लिए भारत ने हास्यास्पद टीम चुनी। उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज क्यों नहीं खेला? उन्होंने कहा कि सुंदर और नदीम को मौका दिया गया, दोनों को अनुभव नहीं है। मुझे बेहद हैरानी है कि कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला।