आम बजट पेश होने में अब चंद घंटे ही बचे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। ऐसे में सबकी नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हैं कि वो कोरोना महामारी से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए क्या एलान करती हैं। कोरोना काल के बाद के पहले बजट से नौकरीपेश वर्ग और बाजार काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वित्त मंत्री राहत का पिटारा खोलेंगी।
इस बीच न्यूज़ 24 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस बार के बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए हो कई बड़े एलान हो सकते हैं। ये लगभग तय है कि कोरोना महामारी के दौर में हेल्थकेयर सेक्टर पर खर्च बढ़ाने का एलान होगा। बजट में प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स को मज़बूत करने की कवायद दिख सकती है।
इसके अलावा हर नागरिक को मेडिकल बीमा कवर देने का भी एलान हो सकता है। वित्त मंत्री बजट में युनिवर्सल मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम का एलान कर सकती हैं। फिलहाल सिर्फ बीपीएल के लिए ही आयुष्मान भारत योजना चल रही है। बजट में कोरोना सेस लगाने का भी एलान हो सकता है। कोरोना सेस से वैक्सीनेशन के खर्च की भरपाई की जाएगी।