आईपीएल 2021 की खिलाड़ियों के ऑक्शन का एलान हो चुका है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली आठ फरवरी को लगाई जाएगी। अब आईपीएल 2021 के आयोजन की तारीखें भी सामनें आ चुकी हैं। अगर एक रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल का 14वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से हो सकता है। लेकिन अभी भी इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है।
बीसीसीआई ने अभी आईपीएल की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज होने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को करवा सकता है। लेकिन बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल खिलाड़ियों को पूरा आराम भी देना चाहता है, क्योंकि कोरोना काल में खिलाड़ी अधिक समय तक क्वारंटीन रहे। आईपीएल का आयोजन अप्रैल के शुरूआती दिनों में करवाना चाहता है। गौर हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज पांच फरवरी से होने जा रहा है। जिसके बाद टीम को वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है। भारत और इंग्लैंड बीच सीरीज का आखिरी मैच 28 मार्च को खेला जाना है।