बीसीसीआई ने इस साल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कराने का फैसला लिया है। इसके बजाय बीसीसीआई ने एक दिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन को मंजूरी दे दी है।
साथ ही सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन को भी हरी झंडी दे दी गयी है। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने इस साल घरेलू सीजन को संशोधित रखने का फैसला किया था।
इसी महीने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के आयोजन के साथ ही इस संशोधित घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे अपने पत्र में कहा, 'हमारे लिए महिला क्रिकेट का आयोजन करना बेहद जरूरी है। मुझे आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके बाद वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।