दिल्ली में रविवार को अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उनके साथ छह अन्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
शपथ ग्रहण के दौरान कई मंत्रियों ने अलग-अलग तरीक़े से शपथ ली. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने ईश्वर के नाम की शपथ न लेकर 'आज़ादी के शहीदों' के नाम की शपथ ली.
दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने रामलीला मैदान में सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईश्वर की नाम की शपथ ली. उनके बाद आए मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत ने भी ईश्वर के नाम की शपथ ली.
लेकिन गोपाल राय, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने ईश्वर के नाम की शपथ नहीं ली. चौथे नंबर पर शपथ लेने आए गोपाल राय ने 'आज़ादी के शहीदों' के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.