ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने गुरुवार को 15 साल से अधिक समय तक खेल के तीनों प्रारूपों में कार्य करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वर्ष 2012 के बाद से अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल के नियमित सदस्य रहे ऑक्सेनफोर्ड ने 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया मैच उनका अंतिम मैच था।
ऑक्सेनफोर्ड ने एक बयान में कहा,”मैं अंपायर के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को गर्व के साथ देखता हूं। यह विश्वास करना अभी भी मुश्किल है कि मैंने करीब 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। इतना लंबा करियर वास्तव में पहले मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी यात्रा इतनी लंबी होगी।” 60 वर्षीय, ऑक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गाबा में खेले गए टी 20 मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने पिछले तीन पुरुष विश्व कप और पिछले तीन टी 20 विश्व कप में हिस्सा लिया।