श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गोरखनाथ पीठ में ‘धनवर्षा’….योगी आदित्यनाथ ने चंपतराय को सौंपे ८.४० करोड़ रुपए

सामना

नई दिल्‍ली
Breaknlinks
Breaknlinks

नाथ संप्रदाय के साधु-संतों की सबसे बड़ी पीठ गोरखनाथ मंदिर में बुधवार की शाम को धर्मानुरागी हिन्दुस्थानियों ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए धन की बरसात कर दी। सभी वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी पोटली खोल दी। महंत योगी आदित्यनाथ ने नाथ पीठों व अनुयायियों के सहयोग से ८करोड़ ४० लाख रुपए की धनराशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्त हिन्दुस्थानियों की आकांक्षाओं के अनुरूप तीन साल की अवधि में भव्य मंदिर निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर पहुंचे महासचिव राय की मौजूदगी में निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयं गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी ने मंदिर के महंत की हैसियत से ५१ लाख व नाथ संप्रदाय की देवी पाटन पीठ की ओर से महंत मिथिलेश दास ने ५० लाख रुपए का चेक राय को सौंपा। विदित हो कि, दोनों ही पीठों के संरक्षक योगी आदित्यनाथ हैं। इसके बाद तो सिलसिला सा प्रारंभ हो गया दान का। जो भी आयोजन में पहुंचा, सबने झोली खोल दी।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-28 20:26:00

प्रतिकृया दिनुहोस्