सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : तमिलनाडु सेमीफाइनल में

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा अपराजित ने नाबाद अर्धशतक लगाया। जबकि, शाहरूख खान के 19 गेंदों पर तुफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले गेंदबाजों ने हिमाचल की टीम को 135 रनों पर रोक लिया। हिमाचल की ओर से कप्तान ऋषि धवन ने सर्वाधिक नाबाद 35 रनों की पारी खेली। धवन ने 26 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने मात्र 17.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। तमिलनाडु की ओर से खेल रहे बाबा अपराजित ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए जबकि शाहरूख खान ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली। शाहरूख ने इस पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। हिमाचल की ओर से गेंदबाजी कर रहे वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, लेकिन फिर भी तमिलनाडु को लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक पाए। इससे पहले तमिलनाडु ने टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता भेजा दिया था। हिमाचल प्रदेश की पूरी टीम नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। ओपनर अभिमन्यु राणा ने 26 गेंदों पर 28 जबकि नितिन शर्मा ने 26 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली वहीं रवि ठाकुर ने 16 रनों की पारी खेली। 

तमिलनाडु के कहर बरपाती गेंदों के सामने हिमाचल के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और छह बल्लेबाजों ने तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। तमिलनाडु की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू यादव ने तीन जबकि संदीप वॉरियर ने दो विकेट झटके। आर साईकिशोर और एम मोहम्मद ने भी इस मैच में एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच में मिली जीत के बाद तमिलनाडु का मुकाबला बिहार-राजस्थान के बीच खेले गए मैच के विनर से होगा।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-28 08:19:00

प्रतिकृया दिनुहोस्