एक साथ दो देशों का दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीने एक साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इन दोनों टूर के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीमों का एलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे, जबकि सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड टी-20 सीरीज के लिए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के मैच 22 फरवरी, 25 फरवरी, 03 मार्च, 05 मार्च और 07 मार्च को खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम सात फरवरी को रवाना होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बायो सिक्योर के उपायों का जायजा लेने के बाद टीम को रवाना किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टिन पेन टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 

सीरीज में एरॉन फिंच टीम के कप्तान होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है।

प्रकाशित तारीख : 2021-01-28 08:17:00

प्रतिकृया दिनुहोस्