भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज अपने नाम की। भले ही इस दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहले टी-20 सीरीज जीती और फिर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।
पंत की इस कामयाबी के बाद जहां क्रिकेट पंडित अब ये मान रहे हैं कि रिद्धिमान साहा की टीम इंडिया में वापसी अब लगभग असंभव है। वहीं, साहा इस बात को पूरी तरह से नकार रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में साहा ने इस बारे में खुलकर बात की है। सबसे पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की जीत के बारे में बात करते हुए साहा ने कहा, गाबा टेस्ट की चौथी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की पारियों ने आगे के बल्लेबाज़ों के लिए नींव रखी। यहीं कारण रहा कि पंत ने इसके बाद खुलकर बल्लेबाजी की और हमने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में 32 साल बाद हार का स्वाद चखाया। साहा ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि गाबा टेस्ट में पुजारा ने जिस तरह से टिक कर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का हौसला तोड़ा वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की वह 24 रनों की पारी भी काफी महत्वपूर्ण रही। ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए साहा ने कहा, आप इसे नकार नहीं सकते हैं कि पंत एक बेहतर बल्लेबाज हैं।