ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। कंगारुओं ने भारत को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया था मगर भारत ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया के हाथ से यह टेस्ट निकल जाएगा। मगर पहले रिषभ पंत की 97 रनों की पारी और फिर आर अश्विन और हनुमा विहारी की नाबाद पारी ने भारत को हार से बचा लिया। अश्विन तो दर्द के साथ बैटिंग कर रहे थे। इस बात का खुलासा मैच के बाद उनकी पत्नी प्रीति ने किया।
सुबह बिस्तर से उठ नहीं पा रहे थे अश्विन
अश्विन की पत्नी प्रीति ने बताया कि अश्विन आज सुबह दर्द से करहा रहे थे। प्रीति ने ट्वीट में लिखा, 'इस आदमी के बीती रात पीठ में काफी दर्द था। आज सुबह वह बिस्तर से उठ तक नहीं पा रहे थे। यहां तक कि पैर के जूते बांधने के लिए उन्हें झुकने में काफी परेशानी हो रही थी। मैं हैरान हूं कि इस दर्द के बावजूद अश्विन इतनी देर तक खेल गए।' बता दें भारत के लिए यह टेस्ट काफी महत्वपूर्ण था। टीम के कई प्लेयर्स चोट से जूझ रहे थे। पंत की कोहनी जहां चोटिल थी वहीं जडेजा का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। वहीं विहारी भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। इतनी परेशानियों के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और मैच ड्रा कराया।
मैच ड्रा कराने पर जताई खुशी
मैच के बाद ऑफ-स्पिनर ने कहा कि बल्लेबाजी करना मुश्किल था, खासकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ। अश्विन ने कहा, "कमिंस काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे। दोहरा उछाल था। कमिंस के खिलाफ यह मुश्किल था।' 34 वर्षीय ने कैप्शन के साथ मैच के समापन के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। जिसमें अश्विन ने लिखा, "तस्वीरें सबकुछ कहती हैं। एक भावना जिसे मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। मेरे सभी साथियों और शुभचिंतकों का धन्यवाद।" बता दें अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में 12 विकेट झटके हैं और श्रृंखला में अब तक खेले गए तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं। 1-1 से बराबरी की श्रृंखला के साथ, ऑस्ट्रेलिया और भारत अब ब्रिस्बेन के गाबा में शुक्रवार से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।