भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को यह कहकर पृथकवास को लेकर उठे विवाद को कम करने की कोशिश की कि उनकी टीम कड़े जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल से परेशान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि जबकि पंचतारा होटल के बाहर जिंदगी सामान्य नजर आती है तब कमरों में बंद रहना चुनौतीपूर्ण है। अज्ञात मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय टीम सिडनी में पृथकवास के नियमों के कारण नाखुश है।
भारतीय कप्तान ने इस संबंध में पूछे गये कई सवालों के जवाब में कहा, ‘हम इससे परेशान नहीं हैं लेकिन हां यह कुछ चुनौतीपूर्ण है क्योंकि सिडनी में जिंदगी सामान्य नजर आती है। हम कतई परेशान नहीं हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि यहां हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं।’ रहाणे ने कहा, ‘हम सभी तैयार हैं और हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि सिडनी में जिंदगी सामान्य है लेकिन खिलाड़ी अपने कमरों तक सीमित है जो ठीक है। हम जानते हैं कि इससे कैसे निबटना है और हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिये तैयार हैं।’
मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत के नायक ने कहा, ‘‘हम किसी चीज की शिकायत नहीं कर रहे हैं और केवल मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। ’’