गिल के मुरीद हुए आगरकर

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिला है। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं।

आगरकर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को करीब दो साल पहले ही टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिल जाना चाहिए था। गिल ने अच्छी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए 65 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। गिल हालांकि अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और उन्होंने कमिंस के हाथों अपना विकेट गंवा दिया। आगरकर ने कहा, 'शुभमन गिल को पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था। वह बस तैयार रहते हैं। आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उनमें संभावनाएं है। गिल ने अपनी पारी में अब तक आठ चौके लगाए और चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छी साझेदारी की।' 

आगरकर ने कहा, Òइतने कम समय में यह आसान नहीं हो सकता, लेकिन हर उस गेंद के साथ, जोकि उन्होंने खेली है, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हां, उन्हें एक मौका मिला है, उन्हें किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला है, जिसकी आपको कई बार जरूरत है। उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं।Ó

प्रकाशित तारीख : 2020-12-28 07:47:00

प्रतिकृया दिनुहोस्