न्यूजीलैंड के नेपियर के मैकलीन पार्क में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने कीवी टीम को चार विकेट से हरा दिया। हालांकि, तीन मैचों की इस सीरीज के पहले दो मैच हारकर पाकिस्तान पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंदो में 89 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को टिम सीफर्ट और मार्टिन गप्टिल ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4।3 ओवर में 40 रन जोड़े। गप्टिल ने 16 गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए। वहीं सीफर्ट ने 20 गेंदो में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेवोन कॉन्वे ने 45 गेंदो में 63 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदो में चार चौको की मदद से 31 रन बनाए।