यूपी में जारी है चाचा-भतीजे की नूरा-कुश्ती!… अखिलेश की एक सीट के ऑफर को शिवपाल ने बताया ‘क्रूर मजाक’

सामना

मुंबई

यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी चाचा-भतीजे के बीच ‘नूरा-कुश्ती’ जारी है। चाचा यानी शिवपाल यादव और भतीजे यानी अखिलेश यादव। सपा अध्यक्ष भतीजे अखिलेश यादव ने चाचा को आगामी चुनाव में एक सीट देने का ऑफर दिया था। बस इसी के बाद चाचा अपने भतीजे से खफा हो गए और इसे एक ‘क्रूर मजाक’ बता बैठे। इससे साफ है कि चाचा और भतीजे के बीच मेल-मिलाप मुश्किल है।


मिली जानकारी के अनुसार, भतीजे द्वारा एक सीट देने के ऑफर को चाचा शिवपाल यादव ने क्रूर मजाक बताते हुए खारिज कर दिया है। दरअसल, शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी और सरकार बनने पर उन्हें काबीना मंत्री बनाने का ऑफर दिया था। अखिलेश के इस ऑफर के कई दिनों बाद चुप्पी तोड़ते हुए शिवपाल ने कहा कि यह ऑफर देकर उनके साथ क्रूर मजाक किया गया है। शिवपाल यादव ने कहा कि अब वे आगे बढ़ चुके हैं और उनकी पार्टी राज्य में २०२२ में होनेवाले विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने को तैयार है।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-21 13:48:00

प्रतिकृया दिनुहोस्