भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान विराट कोहली ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि एडिलेड में विराट कोहली की एक और सेंचुरी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अजिंक्य रहाणे की गलती के चक्कर में विराट रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
विराटने 180 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। विराटजिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था किऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें आउटनहीं कर सकेंगे। नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे और रहाणे स्ट्राइक पर थे। रहाणे ने गेंद खेली और एक रन की कॉल दी, विराटने गेंद की ओर देखा भी नहीं और दौड़गए, गेंद सीधा जोश हेजलवुड के हाथों में गई और उन्होंने बिना गलती किए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रोकिया, जहां विराटबीच तक पहुंचने के बाद वापस लौटरहे थे। विराट इस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटे।