इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ेंगे मोहम्मद आमिर

बिएल संवाददाता

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेटसे संन्यास लेने की बात कही। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया। आमिर ने कहा, 'मैं मौजूदा टीम मैनेजमेंटके अंदर नहीं खेल सकता। उनका मुझ पर कोई अहसान नहीं है और मैं क्रिकेटसे अनिश्चित कालीन ब्रेक ले रहा हूं।' उन्होंने कहा कि जल्दही संन्यास की आधिकारिक घोषणा करूंगा। 

आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा, 'मुझे मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। मैं इस बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं 2010 से लेकर 2015 तक भी टॉर्चर देखा है, जब मैं क्रिकेटसे दूर रहा। 

मैंने उसकी सजा भी काटी। लोग कहते हैं PCB ने मुझ पर काफी इन्वेस्ट किया, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं क्रिकेटमें वापसी के लिए दो लोगों को क्रेडिट देता हूं। शाहिद अफरीदी ने मुझे कई मौके दिए।' 

'हरकोई कहताहै आमिरने धोखादिया' 

आमिर ने कहा, 'हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है। वे कहते हैं मैंने दूसरे देश की लीग खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेटसे संन्यास लिया। मैंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के जरिए कमबैक किया। अगर मेरा लीग खेलने का इतना ही मन होता, तो मैं पाकिस्तान के लिए क्यों खेलता। हर कोई कहता है आमिर ने हमें धोखा दिया। मैं इससे परेशान हो चुका हूं। मैं दो दिन में पाकिस्तान पहुंचकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करूंगा।' 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-18 08:34:00

प्रतिकृया दिनुहोस्