इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर की गुंठेवारी व सिडको मकानों के स्वामित्व अधिकार का मुद्दा प्राथमिकता से हल करने का निर्देश हमने प्रशासन को दे दिया है। १,६८० करोड़ रुपए की लागत में बनाई जानेवाली नई जलापूर्ति योजना, १५२ करोड़ रुपए की २३ प्रमुख सड़कों, १७४ करोड़ रुपए का सफारी पार्क के विकास कार्य का मुख्यमंत्री के हाथों भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, सार्वजनिक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे, रोहयो मंत्री संदीपान भुमरे, जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील, राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार, विधायक प्रदीप जयसवाल, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर आदि उपस्थित थे। संबोधन की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘मुख्यमंत्री घर में बैठे रहते हैं’, ऐसी बकवास करनेवालों की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा, लॉकडाउन काल में मैं घर पर रहा, लेकिन मैं सिर्फ बैठा नहीं था बल्कि अविरत काम चालू थे। वही काम आज हमारे सामने दिखाई दे रहा है। घर पर बैठकर मैंने क्या किया, ये अब लोगों को दिख रहा है, ऐसा तंज उन्होंने कसा। संभाजीनगर से राज्य के विकास कार्य को गति मिल रही है। यह विकास अब नहीं रुकेगा, ऐसा आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस विकास कार्य को गति देनेवाले अधिकारियों की प्रशंसा की।