भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। बंद के दौरान किसी ने उत्पात मचाया या फिर किसी ने जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पडने पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। बॉर्डरों व दिल्ली के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान प्रमुख चौराहों व मार्गों पर तैनात रहेंगे। सभी सुरक्षाकर्मी मंगलवार सुबह छह बजे से अपने ड्यूटी पाइंट संभाल लेंगे। नई दिल्ली जिले में किसी को भी प्रवेश करने के अनुमति नहीं होगी। भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सोमवार को कई बैठकें हुईं।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि भारत बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बंद करवाने के लिए जबरदस्ती करेगा या फिर कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह कानून को अपने हाथ में नहीं ले। बंद के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।