आज जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण में 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू की 17 और कश्मीर 17 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चौथे चरम में कुल 249 प्रत्याशी मैदान में हैं ।
आज के चरण में सात लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। मतदान सुबह 7 से दोपहर 2 बजे के बीच होगा। 34 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में 50 खाली सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों पर पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग एक साथ हो रही है।
डीडीसी चुनाव पहली बड़ी राजनीतिक कवायद है, जो पिछले साल राज्य के पुनर्गठन के बाद से जम्मू-कश्मीर में हुई है। 28 नवंबर, 1 दिसंबर और 4 दिसंबर को हुए चुनावों के पहले तीन चरणों में क्रमश: 51.76 फीसदी, 48.62 फीसदी और 50.53 फीसदी मतदान हुआ था। आठ चरणों के चुनाव में कुल 280 सीटों पर मतदान होने हैं।