शिखर धवन ने तोड़ा रैना का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने दूसरे टी-20 मुकाबले में सिडनी में अपने बल्ले का दम दिखाया और टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भात को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 56 रन की मजबूत साझेदारी की। इसके बाद केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन धवन क्रीज पर डटे रहे और फिर विराट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की, लेकिन इस पार्टनरशिप पर एडम जैम्पा ने ब्रेक लगा दिया और धवन को कैच आउट करवा दिया। धवन ने दूसरे मैच में 36 गेंदों पर दो छक्के व चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा।

शिखर धवन ने अपनी इस पारी के दम पर सफलता के नए शिखर को छू लिया और वो बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज के तौर पर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसी के साथ शिखर धवन ने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच से पहले शिखर धवन ने टी-20 मुकाबलों में 1589 रन बनाए थे, लेकिन 52 रन की पारी के बाद अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके रनों की संख्या 1641 पहुंच गई है। अब वो टी-20 में भारत की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा और पहले नंबर पर पहुंच गए। रैना ने टी-20 इंटरनेशन मैचों में 1605 रन बनाए थे तो वहीं युवराज सिंह 1177 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-12-07 09:01:00

प्रतिकृया दिनुहोस्