भारत ने जीता टॉस, आस्ट्रेलिया की पहले गेंदबाजी

भारत के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां के मनुका ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच है। आस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। डेविड वार्नर चोट के चलते बाहर हैं। पैट कमिंस को आराम दिया गया है। मिशेल स्टार्क भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कैमरून ग्रीन पदार्पण कर रहे हैं। सीन एबोट और एश्टन एगर को भी इस मैच में मौका मिला है।

भारत ने चार बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका मिला है। वहीं मोहम्मद शमी की जगह टी. नटराजन को टीम में पदार्पण करेंगे। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव और नवदीप सैनी की जगह शार्दूल ठाकुर को अंतिम-11 में जगह मिली है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशैन, मोइजेज हेनरिक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबोट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, टी.नटराजन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

प्रकाशित तारीख : 2020-12-02 11:32:00

प्रतिकृया दिनुहोस्