दिल्ली की सीमा पर किसानों का जमावड़ा, फिर हुई पुलिस से भिड़ंत

DW

नई दिल्‍ली

तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश में जुटे हरियाणा और पंजाब के किसानों को शुक्रवार को कामयाबी मिली. शुक्रवार सुबह से ही पुलिस किसानों को रोकने की कोशिश में जुटी हुई थी.

कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए तमाम गाइडलाइंस को धता बताकर किसानों का दल दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश में शुक्रवार को भी जुटा रहा. हरियाणा और पंजाब के किसान राशन पानी के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए अपने-अपने राज्यों से दिल्ली के लिए निकले हुए हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के नियमों के मुताबिक उन्हें दिल्ली में धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. लेकिन शुक्रवार को हुए बवाल के बाद किसानों को दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत दी गई. इससे पहले हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर के पास शुक्रवार को दोबारा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछार कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की.

प्रकाशित तारीख : 2020-11-28 08:47:00

प्रतिकृया दिनुहोस्