जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia University) के छात्रों और जामिया नगर के निवासियों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को सोमवार सुबह संसद की ओर मार्च करने से रोकने पर पुलिस के साथ उनकी भिड़ंत हो गई. इस धक्का मुक्की में 35 छात्रों को चोट आई है. जिनमें से 25 का इलाज एक प्राइवेट हेल्थ सेंटर में चल रहा है.
हालांकि 10 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं और जमकर नारेबाजी हो रही है. बता दें कि जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) के नेतृत्व में जामिया के छात्रों और पूर्व छात्रों सहित प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालने की कोशिश की. प्रदर्शनकारी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ संसद की ओर मार्च निकालने वाले थे.