रिद्धिमान साहा की शतकीय साझेदारी की बदौलत शारजाह में मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2020 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स को दस विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। इतना ही नहीं, इस शानदार पारी की बदौलत वॉर्नर इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
डेविड वॉर्नर से अधिक रन आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली (191 मैचों में 5872 रन) और सुरेश रैना (193 मैचों में 5368 रन) के नाम है। वॉर्नर ने अपने 140 आईपीएल मैचों में 5235 रन बनाए हैं। इस लिहाज से वे इस टी-20 टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि विदेशी क्रिकेटरों में ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।
वहीं अगर आईपीएल 2020 की बात करें, तो वॉर्नर ने अब तक खेले गए 14 मैच में 44.08 की औसत से 529 रन बनाए हैं और वे ऑरेंज कैप की दौड़ में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (14 मैचों में 670 रन) के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वॉर्नर ने 136.69 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके व 14 छक्के भी निकले।