मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के लिए आइपीएल 2020 के आखिरी लीग मैच यानी 56वें मुकाबले में 29 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी इनिंग खेली और इसके दम पर उन्होंने इस लीग के अब तक खेले 14 लीग मुकाबलों में रनों की संख्या को 410 तक पहुंचा दिया।
इस सीजन में वो मुंबई की तरफ से आइपीएल में 400 रन पूरे करने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज भी बने। उनके साथ-साथ इशान किशन ने भी मुंबई की तरफ से खेलते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए और ऐसा पहली बार हुआ जब आइपीेएल में दो अनकैप्ड बल्लेबाजों ने एक ही टीम के लिए 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इसके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने आइपीएल में इतिहास भी रचा।
अब वो इस लीग के पहले ऐसे अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन सीजन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पिछले दो सीजन यानी 2018 में उन्होंने 14 मैचों में 512 रन बनाए थे जबकि 2019 में 16 मैचों में उनके बल्ले से कुल 424 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन में यानी 2020 में उन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में कुल 410 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में आइपीएल की अपनी सबसे बेस्ट पारी भी खेली और नाबाद 79 रन भी बनाए थे। उन्होंने ये पारी आरसीबी के खिलाफ खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस सीजन में कुल 3 अर्धशतकीय पारी खेली है और उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही है। सूर्यकुमार यादव इन दिनों चर्चा में इसलिए भी रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में उनका चयन नहीं किया गया। उनके टीम में चयन नहीं होने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इसे गलत फैसला करार दिया था। उन्होंने इस लीग में अब तक खेले 99 मैचों में कुल 1958 रन बनाए हैं।