तो क्या अभिनंदन की रिहाई के सवाल पर कांप रहे थे पाकिस्तान के सेना प्रमुख?

DW

नई दिल्ली

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता अयाज सादिक ने पाकिस्तान की संसद में एक बहस के दौरान कहा कि 2019 में पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ले कर हुई एक बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के "पैर कांप रहे थे" और उनके माथे पर पसीना था. 

सादिक ने बताया कि उस बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अभिनंदन को अब रिहा कर देना चाहिए क्योंकि भारत उसी रात नौ बजे पाकिस्तान पर हमला करने वाला है. सादिक ने कहा कि भारत कोई हमला नहीं करने वाला था और पाकिस्तान सरकार ने डर कर भारत सरकार के आगे घुटने तक दिए. 

2019 में फरवरी में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर बालाकोट में कुछ स्थानों पर बम गिराए थे. बालाकोट हमले के अगले दिन पाकिस्तानी वायु सेना भारत की सीमा के अंदर जम्मू और कश्मीर में हवाई हमले कर दिए.

प्रकाशित तारीख : 2020-10-29 13:54:00

प्रतिकृया दिनुहोस्