सरकार ने घरेलू उड़ानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब एयरलाइंस को फ्लाइट्स में खाना सर्व करने की इजाजत होगी। क्रू मेंबर पहले से पैक किया हुआ स्नैक्स या खाना परोस सकेंगे। ऐसे पैसेंजर जो यात्रा के दौरान मास्क पहनने से इनकार करते हैं, उन्हें नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। अगर आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो अब आपको कई बदलाव नजर आएंगे।
खाना सर्व करने को लेकर क्या बदलेगा?
25 मई से जब देश में घरेलू उड़ानें शुरू हुईं तब से अब तक घरेलू उड़ानों के दौरान खाना सर्व नहीं किया जा रहा था। अब एयरलाइन कंपनियां पैसेंजर्स के लिए घरेलू उड़ानों के दौरान प्री-पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवरेजेस दे सकेंगी। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में गर्म खाना दे सकेंगी।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयरलाइंस को सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी इस्तेमाल करनी होगी। खाना देने से पहले क्रू मेंबर को हर बार ग्लव्ज बदलने होंगे। अगर ट्रे या कटलरी री-यूजेबल है तो उसे डिसइंफेक्ट करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। सभी तरह की चाय, कॉफी, नॉन अल्कोहलिक पेय डिस्पोजेबल कैन, कंटेनर, बोतल और ग्लास में ही परोसे जाएंगे।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए क्या अलग होगा?
सामान्य इंटरनेशनल फ्लाइट्स का ऑपरेशन 23 मार्च से बंद है। हालांकि, वंदे भारत मिशन और कुछ देशों के साथ विशेष समझौते के तहत विमान चलाए जा रहे हैं। इन विमानों में अभी तक पैक्ड फूड सर्व किया जा रहा था। अब इनमें भी गर्म खाना परोसा जा सकेगा।