वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से चारी तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ड्रेगन से निपटने की नीति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते आ रहे हैं। इस कड़ी राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र सराकर पर हमला किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक दस्तावेज अपलोड किया था, जिसके मुताबिक, लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ी है। हालांकि, बाद में रक्षा मंत्रालय ने चीन के अतिक्रमण को कूबलने वाले इस दस्तावेज को हटा लिया। मंत्रालय की ओर से दस्तावेज हटाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'चीन के खिलाफ खड़े होने की बात तो भूल जाइए, भारत के प्रधानमंत्री के पास नाम लेने तक का साहस नहीं है। चीन के हमारे क्षेत्र में होने की बात से इनकार करने और वेबसाइट से दस्तावेजों को हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे।'
इतना ही नहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ और गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के वीर जवानों का मुद्दा उठा कर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन पीएम मोदी ने भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ की बात से इंकार कर, उनकी शहादत का अपमान किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि गलवान घाटी के शहीदों के घरवालों को कौन जवाब देगा कि हमारे जवान क्यों शहीद हुए?