बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) ने कोरोना को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने का आग्रह किया है. बीजेपी सांसद ने शनिवार को लोगों से 5 अगस्त तक दिन में पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है. उनका मानना है कि इससे कोरोना महामारी दुनिया से समाप्त हो जाएगी. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां COVID-19 संक्रमितों की संख्या का 13.5 लाख के करीब पहुंच गई है.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त होना है. भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, "आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें. आज 25 से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें. 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें."