ईरान ने भारत को चाबहार रेलवे प्रोजेक्ट से बाहर करने की खबरों को गलत बताया है. ईरान का कहना है कि कुछ ताकतें दोनों देशों के बीच दूरियां पैदा करने के लिए इस तरह की खबरों को फैला रही हैं. लेकिन वे शक्तियां अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएंगी.
ईरान के सड़क- रेल मंत्रालय ने सोमवार को वहां तैनात भारतीय राजदूत गद्दाम धर्मेंद्र को बातचीत के लिए आमंत्रित किया. मंत्रालय के उप-मंत्री सईद रसोली ने भारतीय राजदूत के साथ बैठक करके चाबहार पोर्ट और चाबहार- जाहेदान रेलवे प्रोजेक्ट में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. सईद रसोली ने कहा कि चाबहार- जाहेदान रेल प्रोजेक्ट से भारत को बाहर करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. कुछ बाहरी शक्तियां इस तरह की गलत रिपोर्ट फैलाकर दोनों मुल्कों में दूरी बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगी.