जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया। यहां के मालबाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार शाम को मोर्चा संभाल लिया था। श्रीनगर में पिछले 45 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस को विशेष सूचना मिली थी। एसओजी और सीआरपीएफ ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था। अभी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।