चीन (China)से मोहब्बत में अपनी कुर्सी दांव पर लगाने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को पाकिस्तान (Pakistan) ने मदद की पेशकश की है. हालांकि, सवाल यह है कि खुद मुश्किलों में घिरा पाकिस्तान ओली की मुश्किलें कैसे कम कर सकता है? पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार खुद राजनीतिक संकट में घिरी है, उसके खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है, लेकिन खान खुद को नेपाल का हमदर्द साबित करने में लगे हैं.
पाकिस्तान में कोरोना की रफ्तार थामने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. यहां करीब 5000 के आसपास लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसके अलावा, हाल में हुए एक्सचेंज स्टॉक हमले से भी आवाम में इमरान सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ा है. इतना ही नहीं सरकार के सहयोगी भी उससे खफा चल रहे हैं, लेकिन इमरान खान अपना घर संभालने के बजाये दूसरों का घर दुरुस्त करने के प्रयास में लगे हैं.