लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में एक बार फिर से चीनी सेना के अतिक्रमण की खबरें आ रही हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच जहां 15 जून को झड़प हुई थी वहां चीन के सैनिकों की फिर से वापसी हो गई है. सूत्रों का कहना है कि चीन के सैनिकों ने पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 पर टेंट लगा लिया है.
इसके आलावा जानकारी मिल रही है कि चीन पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी के बाद अब उत्तरी लद्दाख के डेपसांग में फौजों की संख्या बढ़ा रहा है. इस तरह उसने नया मोर्चा खोल दिया है. नतीजतन दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में तैनात भारतीय सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस क्षेत्र में 2013 में दोनों पक्षों के बीच लंबा तनाव देखा जा चुका है.