चीन ने नेपाल के उत्तरी गोरखा में रुई गांव पर किया कब्‍जा

चीन की चालबाजी में नेपाल अब फंस चुका है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के खिलाफ नक्‍शा बदलने में लग रहे, लेकिन चीन में उसको धोखा देते हुए उत्तरी गोरखा के रुई गांव पर कब्‍जा कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, ओली ने इसी बात को दबाने के लिए कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा का मुद्दा उठा था।

जानकारों ने बताया कि नेपाल सरकार, कानूनविद, बुद्धिजीवी और नागरिक कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण के बारे में बात करने में व्यस्त हैं, जबकि गोरखा गांव में चीन के अतिक्रमण की बातों को वहां की सरकार ने छिपा दिया है। गोरखा का रुई गांव जो गोरखा के रुई भोट के अंतर्गत आता है, अब चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत के कब्‍जे में आ गया है।

सरकार की घोर लापरवाही और उच्च सरकारी अधिकारियों की उदासीनता की वजह से 72 घरों वाले इस गांव में चीनी ने घुसपैठ करते हुए कब्‍जा कर लिया। हालांकि रुई गांव क्षेत्र अभी भी नेपाल के मानचित्र में शामिल है, लेकिन वहां पर पूरी तरह से चीनी नियंत्रण है। यहां के सीमा स्तंभों को अतिक्रमण को वैध बनाने के लिए हटा दिया गया है।

नेपाल के पास गांव का राजस्‍व रिकॉर्ड

भू-राजस्व कार्यालय गोरखा के अनुसार, कार्यालय के पास अभी भी रुई गांव के निवासियों से एकत्र राजस्व का रिकॉर्ड है। रुई भोट क्षेत्रों के निवासियों द्वारा भुगतान किए गए राजस्व का विवरण भूमि राजस्व कार्यालय में अभी भी फ़ाइल संख्या एक में सुरक्षित है। भूमि राजस्व कार्यालय गोरखा के एक सहायक कर्मचारी ने कहा, “कार्यालय के रिकॉर्ड अनुभाग में अथारा साया खोले से रुई भोट तक के लोगों द्वारा प्रस्तुत राजस्व का रिकॉर्ड है।”

इतिहासकार रमेश धुंगल का कहना है कि रुई और तेइगा गांव गोरखा जिले के उत्तरी भाग में थे। धुंगल ने कहा, “रुई गांव नेपाल का हिस्सा है। न तो नेपाल ने इसे युद्ध में खोया और न ही यह तिब्बत से संबंधित किसी विशेष समझौते या अनुबंध के अधीन था। बल्‍कि पिलर को ठीक करने के समय में हुई लापरवाही के कारण नेपाल ने रुई और तेघा दोनों गांव खो दिए।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-21 18:44:04

प्रतिकृया दिनुहोस्