पत्नी के जेवर गिरवी रख और लोन लेकर बनाया घर, गृह प्रवेश और जन्मदिन पर नहीं आए, बोले-'देश पहले'

लद्दाख में चीनी सेना के साथ झड़प में तमिलनाडु के रामनाथपुरम निवासी 40 वर्षीय जवान के पलानी भी शहीद हो गए। उन्होंने देश की सीमा की रक्षा के लिए 3 जून को अपने जन्मदिन की पार्टी और गृह प्रवेश का समारोह भी छोड़ दिया था। बुधवार को, उनका नश्वर अवशेष उनके नए घर में लाया जाएगा। यह घर उन्होंने बहुत ही मेहनत से बनाया था। उनका गृह प्रवेश होगा लेकिन अब इसे देखने के लिए वह जीवित नहीं हैं।

के पलानी ने अपनी पत्नी वानाथीदेवी (33) को 1 जून को फोन पर बताया, 'हमें सीमा पर ले जाया जा रहा है, इसलिए अब तुम्हारा मुझसे संपर्क नहीं हो पाएगा... चिंता न करें।' वानाथीदेवी की अपने पति से लगभग चार मिनट बात हुई। यह आखिरी बार था जब दोनों की बात हुई। दो दिन बाद घर में के पलानी का जन्मदिन मनाया गया और गृह प्रवेश भी हुआ।
 

प्रकाशित तारीख : 2020-06-17 10:27:05

प्रतिकृया दिनुहोस्