भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों का आना लगातार जारी है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार एक जून तक भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 190,609 हो गई है. साथ ही भारत में 5,408 लोगों की मौत भी हुई है.
भारत के बड़े शहरों में संक्रमण की तादाद ज़्यादा है जबकि देश में कई ऐसे ज़िले हैं जहाँ इक्का-दुक्का ही मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं जबकि पूर्वोत्तर भारत में संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत कम हैं.
आपके या आपके प्रियजनों के ज़िले में संक्रमण के कितने मामले हैं यह जानने के लिए आप इस विश्वसनीय सर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.